Home » Gorakhpur News: बेंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर बनेगी गोलघर की तीन सड़कें, निगम ने शुरू किया…..

Gorakhpur News: बेंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर बनेगी गोलघर की तीन सड़कें, निगम ने शुरू किया…..

स्मार्ट बनने वाली तीन सड़कों की लंबाई 4.46 किलोमीटर है। इन सड़कों को स्मार्ट बनाने का निर्णय नगर निगम के अधिकारियों ने लिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड्स) योजना के तहत इन सड़कों को शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

by Anurag Ranjan
Gorakhpur News: बेंगलुरु और चेन्नई का तर्ज पर बनेगी गोलघर की तीन सड़कें, निगम ने शुरू किया…..
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : शहर में गोलघर और उससे जुड़ी तीन प्रमुख सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए 44.85 करोड़ रुपये की लागत से कार्य शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और अब नगर निगम ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। मार्च में निविदा दाखिल करने की तारीख निर्धारित की गई है। इस काम के लिए सरकारी आदेश जारी हो चुके हैं, और संबंधित एजेंसी अगले पांच सालों तक सड़कों की देखरेख करेगी।

बंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर होगा उन्नयन

गोलघर क्षेत्र की इन सड़कों का उन्नयन बंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर किया जाएगा। इस योजना में अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सड़कें तैयार की जाएंगी और पार्किंग, डक्ट तथा पैदल चलने वालों के लिए सहूलियतें भी प्रदान की जाएंगी। इस कार्य के पूरा होने से गोलघर का सौंदर्य और बढ़ जाएगा, और वहां की यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।

शाहपुर क्षेत्र में चल रहा स्मार्ट सड़क का निर्माण

स्मार्ट बनने वाली तीन सड़कों की लंबाई 4.46 किलोमीटर है। इन सड़कों को स्मार्ट बनाने का निर्णय नगर निगम के अधिकारियों ने लिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड्स) योजना के तहत इन सड़कों को शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। अब शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले शाहपुर क्षेत्र में भी इसी तरह के स्मार्ट सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।

पहली सड़क शास्त्री चौक से आंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा तक जाएगी। इसकी लंबाई 2.7 किलोमीटर होगी और चौड़ाई 15 मीटर होगी। दूसरी सड़क शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा होते हुए गणेश चौक तक की जाएगी, जो एक किलोमीटर 250 मीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी होगी। तीसरी सड़क कचहरी चौराहा से काली मंदिर चौक तक होगी, जिसकी लंबाई 842 मीटर और चौड़ाई 28 मीटर होगी।

वाहनों के लिए सड़क किनारे होगी पार्किंग की व्यवस्था

इस परियोजना के तहत सभी तीन सड़कों के किनारे दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। पैदल चलने वालों के लिए रास्ते का निर्माण होगा, जो सड़क से कुछ ऊंचाई पर होंगे, ताकि पैदल यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। साथ ही सड़क के दोनों किनारे पर पौधारोपण किया जाएगा और जरूरी सेवाओं जैसे बिजली, पानी और सीवर लाइनों का भी विकास किया जाएगा। बेंच लगाने के साथ-साथ बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी।

Read Also: Gorakhpur News: सीएम योगी ने किया कल्याण मंडपम का लोकार्पण, बोले यह प्रदेश के लिए लोकप्रिय मॉडल बनेगा

Related Articles