कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तीन हिंदुओं की निर्मम हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आशंका जताई है कि इस हत्याकांड के पीछे आतंकियों का हाथ हो सकता है। वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं।
हत्या के बाद उबाल, सड़कों पर उतरे लोग
रविवार को कठुआ के बिलावर और बनी इलाके में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए। गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया और बाजार पूरी तरह बंद रहे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।क्या है पूरा मामला?बुधवार को पहाड़ी क्षेत्र के गांव महडून से सैन्यकर्मी बृजेश सिंह की बारात लोहाई मल्हार जा रही थी। इस दौरान दूल्हे का भाई योगेश सिंह (32), चाचा दर्शन सिंह (40) और 14 वर्षीय भांजा वरुण सिंह बारात से आगे निकल गए।जब बारात दुल्हन के घर पहुंची तो तीनों वहां नहीं पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद शनिवार को मल्हार के इशु नाले से उनके शव बरामद हुए। इसके बाद पूरे इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई।
हत्या पर उठ रहे सवाल
मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह एक सोची-समझी साजिश है। वरुण के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने घर से जो पैंट पहनी थी, वह शव मिलने पर उल्टी थी। वहीं, कड़ाके की ठंड में दर्शन सिंह की कमीज गायब थी और वह योगेश सिंह की कमर पर मिली। शरीर पर चोटों के कई निशान भी मिले हैं, जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है।
राजनीति भी हुई तेज
इस हत्याकांड को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। रविवार को पुलिस ने कांग्रेस नेताओं लाल सिंह और मनोहर शर्मा को बिलावर जाने से रोक दिया। इसके विरोध में बाजार बंद रहे और सड़कों पर प्रदर्शन जारी रहा।बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा और पार्टी के कई कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दे दी गई है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की गई है।
डीआईजी का बयान: हर पहलू से होगी जांच
डीआईजी शिवकुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए एक विशेष जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
शहीदों की स्मृति में बनेगा स्मारक
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घोषणा की कि मृतकों की स्मृति में एक स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र विकास निधि से बनने वाला यह स्मारक बिलावर में स्थापित किया जाएगा, जिसकी देखरेख वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा करेंगे।कठुआ हत्याकांड ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग इसे आतंकी साजिश बता रहे हैं, जबकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे इस खौफनाक वारदात के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
Read also – Jamshedpur FC : चेन्नई में 5-2 से जमशेदपुर एफसी की हार