Birmingham (Edgbaston) : एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया। जहां कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने इंग्लिश बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।
गिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 162 गेंदों में 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 161 रनों की पारी खेली। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे। गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, इससे पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर ने किया था। दुनिया में यह उपलब्धि हासिल करने वाले गिल नौवें खिलाड़ी हैं।
दूसरी पारी : भारत ने ठोके 427 रन, इंग्लैंड को मिला 608 रनों का लक्ष्य
चौथे दिन भारत ने 1 विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया।करुण नायर (26) एक बार फिर शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। केएल राहुल ने 55 रनों की ठोस पारी खेली। ऋषभ पंत ने सिर्फ 58 गेंदों में 65 रन की आक्रामक पारी खेली। रवींद्र जडेजा 69* रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने 427/6 पर पारी घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड के सामने 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा गया।
सिराज-आकाशदीप का कहर : इंग्लैंड की टॉप ऑर्डर ध्वस्त
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही:मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली (9) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।आकाशदीप ने बेन डकेट (25) को शानदार इनस्विंग गेंद पर बोल्ड किया। इसके बाद जो रूट (6) को भी क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। स्टंप्स तक ओली पोप (24) और हैरी ब्रूक (15)** क्रीज पर टिके रहे, लेकिन इंग्लैंड अब भी लक्ष्य से 536 रन पीछे है और भारत पूरी तरह मैच पर हावी है।
जीत के करीब भारत
टीम इंडिया ने सभी विभागों में अपना दबदबा दिखाया है। अगर मौसम ने खलल नहीं डाला, तो भारत यह मुकाबला बड़ी जीत के साथ अपने नाम कर सकता है। गिल की कप्तानी, बल्लेबाजी और गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी ने भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है।