Home » Mumbai Airport Incident : मुंबई एयरपोर्ट पर कूड़ेदान में मिला नवजात का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

Mumbai Airport Incident : मुंबई एयरपोर्ट पर कूड़ेदान में मिला नवजात का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के पास स्थित शौचालय के पास कूड़ेदान में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना मंगलवार रात की है, जब एयरपोर्ट पर सफाईकर्मी शौचालय के पास सफाई कर रहे थे। शव मिलने के बाद से एयरपोर्ट कर्मचारियों और यात्रियों में सनसनी फैल गई।

साफ-सफाई के दौरान मिला शव

सहार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10.30 बजे एयरपोर्ट के सफाईकर्मी टर्मिनल 2 के पास शौचालय में सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव देखा। तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट प्रशासन ने सहार पुलिस स्टेशन को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।

पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा

घटनास्थल से शव को तुरंत कूपर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस बच्चे के परिजनों या उससे जुड़े किसी व्यक्ति की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है और अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है।

छानबीन कर रही है पुलिस

सहार पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम भी किया जा रहा है। साथ ही, पुलिस बच्चे के परिवार या किसी रिश्तेदार के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Related Articles