जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर शाखा के नए सत्र 2024-25 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बिस्टुपुर स्थित चैंबर भवन में आयोजित किया गया। रविवार को हुए समारोह की शुरुआत क्षगणेश वंदना के साथ हुई। समारोह में अतिथि के रूप में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका, युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं अंकिता लोधा मौजूद थे।
नए सत्र के लिए विकास शर्मा को सचिव एवं प्रकाश बजाज को कोषाध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। इसके साथ ही 25 सदस्यों की कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गई। मंच का संचालन हेमंत गुप्ता ने किया।
शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा शाखा के समस्त पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए। इसके साथ ही झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा युवा रत्न से सम्मानित युवा अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, युवा मंच के राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन विजेता जमशेदपुर शाखा के सदस्य कीर्तन अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।
ये हुए सम्मानित
स्व. श्रवण काबरा के पुत्र रोहित काबरा, राजकुमार बरवालिया, अशोक केड़िया, महेश खिरवाल नेताजी, सुनील रिंगसिया,सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना), महेश खिरवाल (ट्रांसपोर्ट), विमल जालान, स्व० श्रवण मित्तल, दीपक भालोटिया, नंदकिशोर अग्रवाल, कौशल किशोर जोशी, महेश गोयल, स्वरूप गोलछा, रविशंकर भौतिका, प्रकाश जोशी, संदीप मुरारका, अनिल मोदी, लोचन मेंगोटिया, उमेश खिरवाल, पंकज मुरारका, मंटू अग्रवाल, सुरेश शर्मा (लिप्पु), परमेंद्र शर्मा, विक्की भलोतिया, अमित खंडेलवाल, विवेक पुरोहित व दिनकृत अग्रवाल।
ये रहे उपस्थित
कमल किशोर अग्रवाल,अशोक भालोटिया, अशोक चौधरी,अरुण बांकरेवाल, निर्मल काबरा, अनिल रिंगसिया, अजय भालोटिया, कविता अग्रवाल, मोहित शाह, आकाश शाह, दीपक चेतानी, मुकेश शर्मा, रामजी शर्मा, मानव केडिया, रोहित काबरा, मनोज पुरिया, सनी संघी, विमल अग्रवाल, मनोज शर्मा (ब्रोकर), मनोज अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अनंत मोहनका, मनीषा संघी, मोहित मूनका, प्रवीण अग्रवाल, बिंदिया गढ़वाल, नेहा भलोटिया, राजीव अग्रवाल व अंशुल रिंगसिया।