Home » बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता-दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता-दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई/Lata-Deenanath Mangeshkar Award: मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्यतिथि के मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, संगीतकार एआर रहमान और बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को सम्मानित किया जाएगा। 24 अप्रैल को लता-दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार इन सितारों को दिया जाएगा। ये सम्मान उन्हें उनके समाज में योगदान के लिए दिया जाएगा।

Lata-Deenanath Mangeshkar Award: अमिताभ बच्चन को लता-दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

विगत 34 सालों से मंगेशकर परिवार मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान संस्थान के माध्यम से समाज के अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान करता रहा है, अब तक संस्थान की तरफ से 200 लोगों का सम्मान किया जा चुका है। इस साल अभिनेता अमिताभ बच्चन को लता-दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।

Lata-Deenanath Mangeshkar Award: किसे दिया जाता है लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

लता-दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के नाम से जाना जाने वाला यह पुरस्कार हर साल ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने राष्ट्र, इसके लोगों और समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान किया हो। सबसे पहले यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान किया गया था।

इसके बाद 2023 में यह पार्श्वगायिका लता मंगेशकर की बहन पार्श्वगायिका आशा भोसले को दिया गया। वहीं, इस अवॉर्ड की घोषणा लता मंगेशकर की याद में की गई है। दिग्गज सिंगर का निधन साल 2022 में हो गया था। ये सम्मान उन लोगों के लिए होता है, जिन्होंने समाज पर बड़ा प्रभाव डाला है। ये अवॉर्ड इस साल 24 अप्रैल को दिया जाने वाला है।

Lata-Deenanath Mangeshkar Award: अमिताभ बच्चन के साथ-साथ 11 अन्य को भी मिल रहा है लता-दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड

अमिताभ बच्चन के साथ-साथ 11 अन्य को भी लता-दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इन 11 हस्तियों में एआर रहमान को म्यूजिक, पद्मिनी कोल्हापुरे को सिनेमा, रणदीप हुड्डा को फिल्म मेकिंग, गालिब नाटक को मोहन वाघ पुरस्कार, दीपस्तंभ फाउंडेशन मनोबल को आनंदमयी पुरस्कार दिया जाएग।

यह सभी अवॉर्ड्स 24 अप्रैल 2024 को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्यतिथि पर दिए जाएंगे। बीते साल यानी 2023 में लता-दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले, पंकज उदास, विद्या बालन समेत कई लोगों को दिए गए थे।

इस समारोह की मेजबानी दिवंगत दिग्गज लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर करेंगे, जो अपने आप में एक प्रतिष्ठित संगीतकार और मंगेशकर परिवार के सदस्य हैं। आशा भोंसले पुरस्कार प्रदान करने के लिए तैयार हैं, जो कार्यवाही में अनुग्रह का स्पर्श जोड़ेगी।

Lata-Deenanath Mangeshkar Award: कौन थे मास्टर दीनानाथ मंगेशकर

दीनानाथ मंगेशकर’ (29 दिसंबर 1900 -24 अप्रैल 1942) एक प्रसिद्ध मराठी थिएटर अभिनेता, प्रसिद्ध नाट्य संगीत संगीतकार और हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीतज्ञ एवं गायक थे। वे जाने-माने गायकों लता मंगेशकर, आशा भोसले ,मीना खाड़ीकर ,उषा मंगेशकर और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के पिता भी थे।

 

Read also:- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में दो गिरफ्तार

Related Articles