जमशेदपुर/Private Schools : जमशेदपुर के निजी स्कूलाें ने सत्र 2024-25 में इंट्री कक्षा में दाखिले के लिए लाॅटरी के जरिए चयनित बच्चाें के नाम की सूची शनिवार काे जारी कर दी। इस सूची में अपने बच्चों का नाम देखने के लिए अभिभावक पूरे दिन एक स्कूल से दूसरे स्कूल का चक्कर काटते दिखे। जारी सूची के आधार पर एडमिशन की तिथि भी स्कूलाें ने जारी कर दी है।
नामांकन 22 से जनवरी से ही अधिकतर स्कूलाें में शुरू हाे जाएगी जाे करीब 30 जनवरी तक चलेगी। कई स्कूलाें ने अपने नाेटिस बाेर्ड की जगह सिर्फ वेबसाइट पर सूची जारी की। विदित हाे कि जमशेदपुर में करीब 75 से अधिक निजी स्कूल हैं। जिनके इंट्री कक्षा में 7600 सीटें हैं। इस पर नामांकन के लिए 75 हजार फार्म भरे गए थे। वहीं कई स्कूलाें ने फीस बढ़ाेत्तरी भी की है। जिसे लेकर अभिभावकाें में नाराजगी देखने काे मिली।
Private Schools : एडमिशन के लिए यह दस्तावेज जरूरी हैं:
वहीं सूची जारी करने के साथ ही एडमिशन के लिए स्कूलाें ने आवश्यक दस्तावेजों की मांग की है। इसमें बच्चे का अभिभावकाें के साथ फाेटाे के साथ ही जन्म प्रमाणपत्र व आधार की जानकारी के अलावा डीएवी, जेपीएस, वैली व्यू समेत कई स्कूलाें ने मेडिकल बुक व मेडिकल सर्टिफिकेट की मांग की है। इसे लेकर अभिभावकाें में नाराजगी है उनके अनुसार नर्सरी व एलकेजी के नामांकन में मेडिकल सर्टिफिकेट व मेडिकल बुक मांगना सही नहीं है।
10 स्कूलाें में भरा फार्म कही नहीं हुआ
शहर के निजी (Private Schools) स्कूलाें द्वारा जारी एडमिशन लिस्ट के बाद कुछ अभिभावक जहां खुशी नजर आए ताे कुछ दुखी भी दिखे। कई अभिभावक ऐसे थे जिन्हाेंने 10 से 8 स्कूलाें में आदेवन किया था। लेकिन उनके बच्चाें का नाम किसी भी स्कूल के सूची में नहीं था। ऐसे अभिभावक मायूस नजर आए। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्हाेंने छह से सात स्कूलाें में आवेदन भरा था और हर जगह उनके बच्चे का नाम आ गया है। ऐसे अभिभावक बेहद खुश नजर आए।
स्कूल का नाम: इंट्री कक्षा, नामांकन तिथि
डीएवी पब्लिक स्कूल – नर्सरी – 29 से 30 जनवरी नामांकन
जेपीएस बारीडीह – नर्सरी – 23 से 25 जनवरी
सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल नर्सरी – 23 जनवरी
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, कदमा – केजी-1 – 22 से 24 जनवरी
लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर – नर्सरी/ एलकेजी – 27 से 30 जनवरी
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय – नर्सरी -23 से 30 जनवरी
एलएफएस, टेल्को – नर्सरी – 23 जनवरी
राजेंद्र विद्यालय, साकची – एलकेजी – 23 से 24 जनवरी
बेल्डीह चर्च स्कूल, बिष्टुपुर – नर्सरी – 22 जनवरी
जेएच तारापोर स्कूल, धतकीडीह – एलकेजी – 23 जनवरी
केएसएमएस, गाेलमुरी – नर्सरी – 24 से 25 जनवरी
एमएनपीएस साकची – नर्सरी – 22 व 23 जनवरी
गुलमोहर प्राइमरी स्कूल, टेल्को – नर्सरी – 22 से 23 जनवरी
टैगोर एकेडमी, साकची – नर्सरी/एलकेजी- 22 से 24 जनवरी
दयानंद पब्लिक स्कूल, साकची – नर्सरी/ एलकेजी- 23 से 25 जनवरी
नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर – नर्सरी – 22 व 25 जनवरी
वैली व्यू स्कूल टेल्काे- नर्सरी- 23 से 24 जनवरी